जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में आज पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज दिनाकं 21.09.2024 को क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द भट्ट द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया, जिसमें लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
तथा थानों पर आईजीआरएस, जन शिकायत, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की भी समीक्षा की गयी एवं अपराधियों के सत्यापन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।