नलखेड़ा/आगर मालवा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर बेटियों में संस्कार शिक्षा के प्रति लगन एवं कुछ कर गुजरने की भावना से राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत तथा कर्तव्य बोध , राष्ट्रीय एकता और अखंडता प्रकृति प्रेम, गुरु के प्रति सम्मान अपनी सहेलियों में अटूट प्रेम तथा उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करने में सकारात्मक रूप से पूर्ण ऊर्जा से लगे स्टाफ का मैं सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ अमन आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार एडवांस स्काउट मास्टर
नवाचारी शिक्षक समस्त विश्व की बेटियों से आग्रह करता हूं कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार खेल योग स्काउट एंड गाइड रंगोली पेंटिंग गायन वादन पाक कला नृत्य साहसिक गतिविधियों विश्व सुंदरी प्रतियोगिता मंच संचालन जैसी अनेकों राष्ट्र कल्याणकारी गतिविधियों में भाग लेकर अपना अपने परिवार गुरुजनों व राष्ट्र का नाम रोशन करें।
बेटियों के जन्मोत्सव मनाने का प्रार्थना सभा में मुझे प्रेरणा प्रद विचार रखने का सौभाग्य मिला पुनः मैं समस्त छात्राओं गुरुजनों गुरु माताओं तथा समस्त स्टाफ व प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस अनूठे कार्यक्रम में सहयोग करते जन मन का आभार प्रकट करता हूं।