भोपाल मध्यप्रदेश शिक्षा

भोपाल छात्रावासी छात्रों ने एकत्रित होकर सामूहिक रूप से कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, स्कूल वाहन की मांग की गई।

कबीर मिशन सामाचार। राजकुमार

भोपाल | प्रदेश कि राजधानी भोपाल मे छात्रावास मे निवास कर रहे छात्र कई समस्याओ से जुझ रहे। आज दिनांक 20 सितम्बर को सभी छात्रों बे सामूहिक रूप से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ओर् हो रही समस्याओ से अवगत कराया गया।


ज्ञापन मे भोजन कि कि व्यवस्था बहुत खराब बताई गई, साथ हि हॉस्टल से विद्यालय कि दुरी लगभग 9 किमी बताई गई, और निवेदन किया गया कि यह दुरी सामान्य से ज्यादा है। जो कि हम पैदल तय करते है। यदि ऐसा हि है तो फिर हॉस्टल का मतलव क्या रहा।
बच्चों ने स्कूल वाहन की मांग कि है।


अपर कलेक्टर द्वारा बड़े प्यार से बच्चों कि समस्याओ को सुना गया, तथा हॉस्टल अधीक्षकों कि तुरंत बुलाया गया, साथ ही सभी छात्रावासो मे तुरंत निरिक्षण का आदेश जारी किया। वही 24 सितंबर को सभी छात्रावासो मे संवाद कार्यक्रम कि जानकारी भी दी गई। व स्कूल वाहन् के लिए भी अश्वासन् दिया गया कि इस विषय पर चर्चा कर हल निकाला जाएगा।

ज्ञापन देते समय भोपाल के लगभग सभी छात्रवासों के छात्र उपस्थित हुए। जिसमें भीम आर्मी सारंगपुर मुख्य प्रभारी राजकुमार आज़ाद, नितिन, देवेन्द्र, डलसिंह , सोनू, तथा स्टूडेंट फेडरेशन से दीपक पासवान् भी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts