सारंगपुर राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
लीमचोहन। बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाने से पहले ग्रहाको से सभी डाक्यूमेंट्र जमा करने के बाद ही खाता खोला जाता है। लेकिन कुछ ही महीनों के बाद खाते में लिंक हुए डाक्यूमेंट्र हट जाते हैं। जिसके बाद ग्रहाक खाते में आधार कार्ड लिंक करने बैंक में आते हैं कर्मचारी कागज तो जमा कर लेते हैं लेकिन उनको रद्दी समझ कर एक जगह रख देते हैं।
और ग्राहक बैंक के चक्कर लगाते रहते हैं एक खाता धारक एक माह में चार बार डाक्यूमेंट्र जमा करने आते हैं उसके बाद भी किसी को भी कोई फायदा नहीं होता। केवल बोल दिया जाता है कि हो जाएगा और हो भी जाए तो कुछ दिन बाद फिर से हटा दिया जाता है, और फिर परेशान किया जाता कि लिंक नहीं है वगैरा, ग्राहकों से बातचीत की तो ग्राहक बोले आए दिन परेशान करते रहते है।
घर का काम करें या यहां बैठे रहे, यदि बैंक में गृहको को सुविधा नहीं दे सकते तो बैंक को बन्द कर देना चाहिए।
अब देखना होगा की इसके बाद भी कोई अधिकारी ध्यान देंगे? ऐसा करने वालोंं को सबक मिलेगा या फिर ये सब ऐसे हि चलता रहेगा? ग्राहक परेशान होते रहेंगे ???