कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ
इंदौर – BSW फार्मास्युटिकल पिछले ४ सालो से नि:शुल्क पोधा रोपण करती आ रही है । इसी कड़ी में दिनांक 21 जुलाई 2024 स्थान M.A.B.F.M एकेडमी ,खजराना ,इंदौर में 20 पौधो का रोपण किया गया
जिसमे मुख्य रूप से स्कूल के प्रिंशियल शकील अहमद , अदनाम अहमद , साजिद , शहजाद , सलीम जफर , जुनेद , अरशाद , काशिफ ,नदीम, अदनाम , फैजान अहमद , सैय्यदा शेख आदि सभी शिक्षक मौजूद रहे ओर साथ ही तोशीफ मिर्जा एवम बीएसडब्ल्यू की ओर से राजेश कुमार गोयल समाज सेवी और साथी सुनील सोलंकी मीडिया प्रभारी आदि सभी की गरिमामय उपस्थिति में पोधा रोपण संपन्न हुआ और संकल्प लिया गया ” जीवन में कम से कम दो पौधे जरूर लगाएं और पौधो को अपने बच्चो की तरह पाले और बड़ा करे “
BSW फार्मास्यूटिकल्स Pvt Ltd. दिल्ली (इंदौर ब्रांच ) के सोशल एक्टिविस्ट प्लेटफार्म से जुड़ने हेतु संपर्क कर सकते है देवेंद्र चौहान प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बीएसडब्ल्यू ने
आभार सभी शिक्षकगणों का ओर स्कूल प्रबंधन समिति का जिन्होंने बीएसडब्ल्यू को एक सुनहरा मौका गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्रदान किया गया ने दिया।