▪️आईटी सैल,सायबर/क्राईम टीम,शहर/देहात थानो की टीम नें मेहनत व सक्रियता से पाई सफलता
▪️06 मोबाईल चोरो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर किया माननीय न्यायालय के समक्ष पेश
▪️मोबाईल वापस मिलने पर सभी मोबाईल धारकों के चेहरो पर लौटी मुस्कान
▪️कुल 131 मोबाईल कीमती लगभग 26,00,000 रुपये
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री योगेश सिंह तोमर, उप पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में सायबर सैल प्रभारी व टीम ने गुम हुए 131 मोबाईल फोन खोजने व 06 मोबाईल चोरो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने में सफलता प्राप्त की है ।
सामान्यतः जिले में आई.टी सैल द्वारा गुम मोबाईल के सभी आवेदन पत्र एकत्र कर तकनीकी उपकरणों से ट्रेसिंग की जाती है। इस प्रकार आई.टी सैल व थाने के बल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए गुमे हुए 131 मोबाईल फोन ट्रेस किये गए हैं। जिनकी कुल कीमत लगभग 26,00,000 रुपये है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कन्ट्रोल रूम पर असल मोबाईल धारकों को उनके गुमें हुए मोबाईल देकर मायूस चहरों पर फिर से मुस्कान लायी है। उज्जैन पुलिस द्वारा वर्ष 2023 के प्रथम चरण में 104 मोबाईल धारको को गुम हुए मोबाईल किमती लगभग 22,00,000 रु के वापस किए जा चुके है।
सराहनीय योगदान
उप निरीक्षक प्रतीक यादव साइबर सैल प्रभारी , उप निरीक्षक फाल्गुनी पाल आई टी सैल प्रभारी, सउनि रामप्रकाश वाजपाई , प्र.आर प्रेम समरवाल, प्र.आर राजपाल चंदेल, प्र.आर सोमेंद्र दुबे,प्रआर कुलदीप भारद्वाज, प्रआऱ रुपेश बेंडवाल, प्रआर महेश जाट, प्र.आर अनीस मंसुरी, आर राहुल, आर गुलशन, आर बलराम, आर नितिन , आर प्रिंस छाबड़ा, सैनिक सुनिल, म.आर रागिनी पाण्डेय, म.आर सुर्यांशी चौहान, म.आर पूजा परमार का विशेष योगदान रहा।