उज्जैन क्राइम

उज्जैन पुलिस- थाना माधवनगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते छः बदमाशो को किया गिरफ्तार

आरोपियों की इस्कान मंदिर के आस-पास के ईलाको में डकैती डालने की थी योजना।

घटना को अंजाम देने के पूर्व ही आरोपीगण गिरफ्तार।

अवैध धारदार हथियार,07 मोबाईल, एक अर्टिगा कार बरामद।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा सम्पत्ती संबंधी अपराधो में आरोपियों की धड़पकड़ कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी माधवनगर एवं टीम द्वारा डकैती की योजना बनाने वाले 06 आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीगण से धारदार हथियार जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 08.10.23 को थाना माधवनगर पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की इस्कान मंदिर के पीछे बनी झाड़ियो में कुछ लोग डकैती डालने की योजना बना रहे है जिनके पास हथियार भी है। उक्त सूचना पर से थाना माधवनगर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान इस्कान मंदिर के पीछे बनी झाड़ियो में पहुंचे जहां से छः आरोपीगण को मय अवैध हथियारो के साथ अभिरक्षा में लिया गया। दौराने पूछताछ आरोपीगण द्वारा आस-पास के ईलाको में डकैती डालने की योजना बनाना बताया। जिस पर से आरोपीगण के विरुद्ध थाना माधवनगर पर अपराध क्र. 518/2023 धारा- 399,402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।

जप्त मश्रुका –
एक अर्टिगा कार क्रमांक MP 13 CD 4404 व उक्त कार की चाबी,07 मोबाईल फोन,03 धारदार चाकु, 01 लोहे की टामी,01 लोहे का कटर पाना, लाल मिर्च पाउडर बरामद।
सराहनीय भूमिका उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी माधवनगर श्री योगेन्द्र सिंह यादव, उनि प्रेम मालविय, सउनि लक्ष्मीकांत गौतम, सउनि संतोष राव, प्र आर मनीष, आर राहुल राव,आर संजय, आर अमरनाथ,आर कुलदीप की मुख्य भूमिका रही।

About The Author

Related posts