Kabir Mission News

Azad Awaz

प्रेमी प्रेमिका ओने अपना अपना गला रेत लिए।

प्रेमी प्रेमिका ओने अपना अपना गला रेत लिए।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर के हाटा में प्रेमी प्रेमिकाओं ने अपना, अपना गला रेत लिए रोड़ा बन रहे परिजन से नाराज थे प्रेमी युगल को जिला अस्पताल में भर्ती दोनों प्रेमी, हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी में रोड़ा बने परिजनों से नाराज प्रेमी जोड़ों ने शनिवार को सुबह अपना ही गला रेत कर जान देने की कोशिश की दोनों की हालत बिगड़ते देख आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर पहुंच गए अस्पताल में भर्ती दोनों प्रेमी युगल का इलाज चल रहा है उधर चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार की स्थिति बनी हुई है।

हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की और 1 गांव का ही लड़के से आपस में करीब 3 वर्ष पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों प्रेमी युगलों की प्रेम की परवान इस कदर चढ़े थे कि परिजन भी इसके वाकिफ हो चले इसके बाद दोनों के परिजनों के तरफ से इनकी शादी कराने की भी चर्चा थी लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के परिजन शादी करने से मना कर दी इससे नाराज दोनों प्रेमी युगल जोड़ी अपना अपना गला काट लिए आपको बता दें पहले भी यह प्रेमी युगल जहरीला पदार्थ खा चुके हैं जान देने की कोशिश कर चुके हैं।

इनके इस तरह जानलेवा हरकत को देखकर परिजन शादी का पुनः आश्वासन दिए थे कारण बस दोनों प्रेमी प्रेमिका के शादी कराने से पीछे हटने से नाराज शनिवार को सुबह दोनों प्रेमी युगल जोड़ी सुनसान जगह जाकर एक साथ चाकू से अपने-अपने गर्दन पर वार कर लेंगे और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उस तरफ दौड़े तो वहां देखा प्रेमी युगल जमीन पर गिर कर छटपटा रहे थे।

तभी परिजन दोनों को हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने ढंग से इलाज करते हुए भर्ती कर लिया जहां इनकी हालत में काफी सुधार बताई जा रही है जबकि वहीं क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं लोगों द्वारा हो रही है।

About The Author

You may have missed