संवाददाता, मंगल भिलाला
दिनांक, 10/02/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश आज 8 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी भोपाल द्वारा पीसीसी कार्यालय में आदिवासी लीडरशिप डेवलपमेंट शिविर का आयोंजन कीया जिसके
मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रहै दिल्ली आये ट्रेनिंग लीडर श्री नायक जी एवं श्री श्य्याम जी ने भाग लिया, दोनों लीडरों ने डेवलपमेंट शिविर के बारे में विशेष जानकारी दी l इस शिविर में राजगढ़ के आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला एवं जिला उपाध्यक्ष शिव प्रसाद भिलाला (सरपंच) उनके साथ में आदिवासी
कांग्रेस प्रदेश सचिव कमलेश उईके जिला नवदापुरम, दशरथ सिंह भिलाला प्रदेश महामंत्री आदिवासी विकास परिषद, समीर परते नगर अध्यक्ष इटारसी, विजय कुमार कवरे, आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष विष्णु भिलाला, राजकुमार ध्रुवे, राहुल कुमार उईके, लकी उईके पिपरिया ने भाग लिया एवं साथ में श्री
भिलाला ने पदअधिकारियो के साथ कांगेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद उमंग सिंगार जी से उनके बंगले पर सौजन्य भेंट की एंव आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामु टेकाम जी से मुलाक़ात की साथ ही झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया से मुलाक़ात की
युवा प्रभाग आदिवासी विकास परिषद प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सैयाम जी एवं राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस कमेटी पूर्व विधायक कुणाल चौधरी से मुलाक़ात की साथ ही आदिवासी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष
एडवोकेट सुनील आदिवासी से विशेष मुलाक़ात की |इस शिविर में भाग लेने के लिए 27 जिलो के पदाधिकारियों एवं अध्यक्षओं ने भाग लिया l