भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति

मप्र विधानसभा। भाजपा ने जारी किए 39 उम्मीदवारों की दुसरी लिस्ट तीन केंद्रीय मंत्रियों को मिला टिकट

मप्र विधानसभा। भाजपा ने जारी किए  39 उम्मीदवारों की दुसरी लिस्ट तीन केंद्रीय मंत्रियों को  मिला टिकट

मप्र में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी ने की 39 उम्मीद्वारों दूसरी सूची जारी कर दिया है। 39 नामों का ऐलान में तीन केंद्रीय मंत्रियों को मिला टिकट

इंदौर जिले की विधानसभा 1 से कैलाश विजयवर्गीय प्रत्याशी

कबीर मिशन समाचार मध्यप्रदेश। भोपाल से संजय सोलंकी की रिपोर्ट

भोपाल:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशीयों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। खास बात ये है कि बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है।

इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है।बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है। सीधी से सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.

उम्मीदवारों कि लिस्ट नाम और विधानसभा

1- सीट न.1 दुर्गालाल विजय श्योपुर,

2- सीट न.6 रघुराज कसाना मुरैना

3 – सीट न 7 दिमन्नी नरेंद्र सिंह तोमर

4 – सीट न 11लहार अमरीश शर्मा

5 – सीट न 18 भितरवार मोहन सिंह राठौर

6- सीट न 19 अजा.डबरा इमरती देवी

7 – 20 सेवड़ा प्रदीप अखवाल

8- 23 करेरा अजा रमेश खटीक

9- 31 राघोघड हिरेंद्र सिंह बंटी बना

10- 38 देवरी बृजबिहारी पाटेरिया

11- 50 राजनगर अरविंद पटेरिया

12- 63 सतना गणेश सिंह

13- 65 मेहर श्रीकांत चतुर्वेदी

14- 77 श्री मति रीति पाठक

15- 78 सिवाबल विष्वमित्र पाठक

16- 86कोतमा दिलीप जायसवाल

17- 100 जबलपुर पश्चिम राकेश सिंह

18- 104 डिंडोरी अजजा पंकज टेकाम

19- 106 निवास फग्गन सिंह कुलस्ते

20- 113 कटंगी गौरव परघी

21- 119 नर्शिंगपुर प्रल्हाद सिंह पटेल

22- 121गाडरवारा उदय प्रताप सिंह

23- 122 जुन्नरदेव नाथन शाह

24- 226 चिंदवाड़ा विवेक बंटी साहू

25- 237पर्शिया अज्जा ज्योति डडेरिया

26- 132 घोड़ाडोंगरी गंगगाबाई उइके

27- 140 उदयपुरा नरेंद्र शिवाजी पटेल

28- 163 खिलचीपुर हजारी लाल डांगी

29- 166आगर अजा मधु गहलोत

30- 167 शाजापुर अरुण भीमावत

31- 181भीकनगांव नंदा ब्रह्मने

32- 188 राजपुर अजजा अंतर सिंह पटेल

33- 189 पानसेमल अजजा श्याम बर्दे

34- 194 धांधला अजजा कल सिंह भावर

35- 197 माधवानी अजजा सरदार सिंह मेड़ा

36- 203 देपालपुर मनोज पटेल

37- 204 इंदौर 1 कैलाश विजयवर्गीय

38- 212 नागदा खाचरोद तेजबहादुर सिंह

39- 221 सैलाना अजजा संगीता चारेल

About The Author

Related posts