कबीर मिशन समाचार
भोपाल मध्यप्रदेश
अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर का उद्घाटन होने पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 22 जनवरी को शराब बिक्री पर प्रतिबंध एवं शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है।
एक पत्र जारी किया गया है जिसमें लिखा है, कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या उत्तरप्रदेश में श्रीराम मंदिर में स्वरूप की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बड़े कार्यक्रमों, समारोहों का आयोजन, जुलूस, प्रभातफेरी आदि निकलना संभावित है।
तदनुसार 22 जनवरी 2024 को पूरे प्रदेश में शराब बिक्री पर प्रतिबंध तथा शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया गया है। कृपया तदनुसार आदेश तत्काल प्रसारित करें तथा सभी जिलों में कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है, कि “22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी”