जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत मोरवन के ग्राउंड पर रोमांचक मैच में सलेमगढ़ को तीन विकेट से हराकर अवंतिका इलेवन मेहदीगंज ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। पूरी प्रतियोगिता में
शानदार प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के युवराज को मैन आफ द सीरीज और खिताबी भिड़ंत में ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के तौफीक को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। रामकोला चेयरमैन प्रतिनिधि ने विजेता व सभासद राजेश यादव ने उपविजेता टीम को कप व पुरस्कार दिया।खिताबी भिड़ंत में टॉस जीतकर सलेमगढ़ के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 100 रन बनाया। अवंतिका इलेवन के सामने जीत के लिए 101 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवंतिका इलेवन की टीम जूझती रही। 7 विकेट खोने के बाद मैच रोमांचक दौर में पहुंच गया था लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इसके पूर्व विशुनपुरा व रामकोला के ब्लॉक प्रमुख दिग्विजयसिंह लक्ष्मण व विंध्यवासिनी श्रीवास्तव व रितिक सिंह गौतम ने बॉलिंग व बैटिंग कर खिताबी भिड़ंत की शुरुआत की।
रामकोला नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने पुरस्कार वितरित किया। अंपायरिंग दिलीप सिंह व इस्लाम ने किया। कमेंट्री भोजपुरिया दिनेश चौहान ने किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सर्वेश सिंह, अनुज तिवारी, राजू तिवारी, भानुप्रताप सिंह, शुभम गिरी, सोनू सिंह, शैलेश सिंह, अयान, आदि लोग उपस्थित रहे।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip