इंदौर। महू। आध्यात्मिक संत, महामंडलेश्वर, स्वामी माननीय परमानंद गिरि जी महाराज ने अपने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान हरनियाखेड़ी में कार्यक्रम के पहले महू छावनी में विश्वरत्न, आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय संविधान के रचयिता, महामानव, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जन्मभूमि पर नमन किया। स्वामी परमानंद गिरि वेदांत विद्वान तथा आध्यात्मिक गुरु हैं।
आपने अमेरिका में सन 2000-01 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आयोजित आध्यात्मिक नेताओं के विश्व शांति शिखर सम्मेलन में संबोधित किया था। बाबासाहेब की जन्मभूमि के दर्शन लाभ से स्वयं को धन्य बताते हुए उम्रदराज अवस्था में बेंत और सहयोगियों का सहारा लेकर अपनी चरण पादुका बाहर उतारकर भीम जन्मभूमि पर प्रवेश किया।
वयोवृद्ध अवस्था के बावजूद सीढ़ियां चढ़कर आपने बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की इच्छा जाहिर करते हुए नमन किया और प्रतिमा की ओर कुछ देर निहारकर प्रफुल्लित मन तथा विनम्र भाव से कृतज्ञता व्यक्त की।