शाजापुर शिक्षा

शाजापुर- पंडित बालकृष्ण शर्मा कॉलेज में नैक मूल्यांकन: इवेल्यूशन को लेकर तैयारियां शुरू, रिनोवेट होगी बिल्डिंग

कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता शाजापुर

जिला शाजापुर – शाजापुर के पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा सितंबर 2024 में मूल्यांकन किया जाना है। इसके पहले नैक की टीम द्वारा 2019 में महाविद्यालय का निरीक्षण किया था। टीम द्वारा विभिन्न विभागों का भौतिक व स्थलीय मूल्यांकन किया जाता है। इसके लिए महाविद्यालय में तैयारियां शुरू हो गई है।

महाविद्यालय के प्राचार्य राठौर ने बताया नैक के मूल्यांकन में सुविधाएं देखी जाती है और उसी आधार पर मूल्यांकन होता है। महाविद्यालय की बिल्डिंग 55 साल पुरानी है, इसको भी रिनोवेट किया जाएगा। रिनोवेट के तहत ही महाविद्यालय के मेन गेट से बिल्डिंग तक पौधे लगाएं जाएंगे।

पौधों की सुरक्षा के लिए स्टाफ के सहयोग से 32 ट्री गार्ड खरीद गए हैं। पौधे लगाएं जाने से महाविद्यालय में सुंदरता और हरियाली बढ़ेगी। नैक के मूल्यांकन को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय में कार्य करवाए जा रहे हैं।

इसके अलावा नैक टीम द्वारा महाविद्यालय में अध्ययन की गुणवत्ता, छात्र छात्राओं की योग्यता एवं पुरातन छात्रों से सुझाव आदि के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। नैक टीम भौतिक और स्थलीय सत्यापन के साथ विभिन्न विभागों के अभिलेखों के रख रखाव व ऑनलाइन सिस्टम को भी देखेगा।

About The Author

Related posts