कबीर मिशन – कुशल जैन संवादाता मालनपुर
भिंड मालनपुर- बालिका दिवस के अवसर पर मालनपुर भाजपा मंडल की महिला मोर्चा की अध्य
क्ष सोना जैन ने एवं महामंत्री रुकमणी चौरसिया ने लाडली योजना के लाभ हित कार्यों के साथ मालनपुर के वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में बालिका दिवस मनाया एवं सभी बालिकाओं का तिलक लगाकर मंडल अध्यक्ष ने सम्मान किया एवं उन्होंने कहां की बालिकाएं आज हर क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसर हो रही हैं बालिकाएं निरंतर अच्छी पढ़ाई कर रही हैं वह अच्छे-अच्छे जॉब कर रही हैं
साथ ही कई बालिकाएं आगे चलकर कलेक्टर जैसे पदवी हासिल कर रही हैं जोकि बहुत सराहनीय है हमें हमेशा या ध्यान रखना चाहिए कि भारतवर्ष में हर बालिकाओं को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए इसी कार्यक्रम के तहत भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मध्य प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा बालिकाओं के लिए लाडली योजना के तहत लाभ बालिकाओं को दिया जा रहा है जोकि बहुत सराहनीय है और इस मदद से बालिकाओं को पढ़ने में एवं भविष्य में उनके अन्य गतिविधियों में व बालिकाओं की शादी में बहुत मदद होती है| इस अवसर पर रेखा, कविता, निकिता, पूजा, एंजेल, कुकी, समीना, अलास्का, अपूर्वा ,पिंकी, आरुषि, मुस्कान, प्राची, मंजू आदि बालिका में उपस्थित रही|