कबीर मीशन – संजय सोलंकी जिला ब्यूरो चीफ सिहोर
सिहोर – जावर तहसील के ग्राम बीसूखेड़ी में बिजली विभाग की लापरवाही देखी गई गांव के मेन रोड पर गांव की स्ट्रीट लाइट के एक पोल (खंबा) से टैक्टर ट्राली टकरा गई जिससे पोल गिर गया ड्राइवर की सूझ बूझ से कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। वही घटना होने के बाद बिजली विभाग जानकारी देने के बाद भी 45मिनिट तक लाइट नहीं काटी गई वही कही अधिकारियों को फोन करने बाद बिजली विभाग अधिकारियों ने हड़ताल का हवाला फोन काट दिया ।
ग्रामवासियों का कहना हे की पोल की समस्या को लेकर पहले भी बिजली विभाग को जानकारी देदी गई थी फिर भी बिजली विभाग ने इस और ज्यादा ध्यान देना उचित नहीं समझा और आज बड़ी दुर्घटना होते होते बची लोगो का कहना हे की गांव वालो ने मिलकर पोल ग्रिट से 8दिन पहले ही ला के रख दिया था मगर विद्युत् विभाग को पोल गाड़ने का समय नहीं मिला यही कारण है कि आज पोल पूरी तरह टूट गया।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
मप्र। पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, 24 घंटे के अंदर भेजा जाएगा जेल, बदसलूकी करने पर 3 साल की सजा।
उज्जैन। कलेक्टर ने महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली, महाकाल लोक का जाकर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया