इस वक्त की बड़ी खबर धार की, मध्य प्रदेश के धार जिले के गणेश घाट बना मौत का घाट, धार जिले के गणेश घाट में बड़ा हुआ हादसा 4 से 5 गाड़ियों में लगी है आग। बड़ी घटना की संभावना शासन प्रशासन अलर्ट। घायलों को धामनोद के शासकीय अस्पताल में ले जाया जा रहा है। घाट उतारते समय गाड़ियों में भिड़ंत होने के कारण गाड़ियों में लगी आग तीन ट्रक तीन कार वह दो मोटरसाइकिल में आग लगने की संभावना