उत्तरप्रदेश

जिलाधिकारी ने पडरौना जल कल परिसर स्थित रैन बसेरे का किया गया औचक निरीक्षण किया ।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

शीतलहर एवं ठंड से बचाव के लिए सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

कुशीनगर/ पडरौना नगर पालिका के शीतलहर व ठंड के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर में किसी भी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी व असुविधा न हो, इसके लिए जनपद में स्थित जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने नगर पालिका में भ्रमण कर पडरौना क्षेत्र के जल कल परिसर में बने रैन बसेरा व जलाये गये अलाव का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 वैभव मिश्रा के साथ जल कल भवन स्थित रैन बसेरा में पहुचकर व्यवस्थाओं को जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस रैन बसेरा में 50 व्यक्तियो से अधिक की क्षमता है। निरीक्षण के दौरान रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था व अन्य मूल भूत सुविधाए उपलब्ध पायी गयी।

रैन-बसेरा में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से जिलाधिकारी द्वारा वार्ता कर खान पान आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई।आगंतुक रजिस्टर भी चेक किया गया। पानी एवं शौचालय की व्यवस्था ठीक पाई गई। आगंतुकों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने तथा निरंतर साफ सफाई करने व निरंतर मोटी जड़/गांठ वाली लकड़ी के अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए गए। रैन बसेरे में आने वाले व्यक्तियों को रजिस्टर मेंटेन करते हुए उसका अंकन करने व फीडबैक दर्ज करने के भी निर्देश दिए । यदि किसी आगंतुक को खाने की समस्या हो, उसके प्रबंध के लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कुशीनगर को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल, नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts