माखनलाल लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दतिया परिसर में पं . माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती मनाई गई।
जबकि मुख्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो. बलदेवभाई शर्मा एवं मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी रहे।दतिया परिसर के कार्यक्रम में अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष तिवारी रहे।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की लेखनी समाज में एक अलग पहचान रखती थी। आज के युवा पत्रकारों को पंडित चतुर्वेदी की पत्रकारिता का अनुसरण करना चाहिए।
जिससे समाज का हित किया जा सके। पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी सदैव सत्य के साथ खड़े रहे और उन्होंने किसी भी प्रकार के प्रलोभनों के सामने न झुककर , सिद्धांतों की पत्रकारिता की है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर ,पं.माखनलाल चतुर्वेदीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित श्री सनत पुरोहितजी द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी जी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला|
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री अक्षर पटसारिया ने किया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं सहित दीपक यादव, अखिलेश कुशवाहा, श्रीमती सुमन कनकने, श्रीमती ज्योति नामदेव, श्रीमती आशा दांगी, राहुल यादव, धर्मेन्द्र कुशवाहा उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री अंकित मुवेल द्वारा किया गया।
भोपाल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का चित्र।
डॉ श्रीकांत सिंह, प्रो. बलदेवभाई शर्मा, प्रो. के.जी. सुरेश, श्री आशुतोष तिवारी, अध्यक्ष म.प्र.गृह निर्माण मंडल।