कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड
मालनपुर-पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में व गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ कुमार के
मार्गदर्शन में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी के नेतृत्व में पुलिस ने एसआरएफ चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने ट्रैफिक नियम न मानने वाले 22 वाहन चालकों से सात हजार का जुर्माना वसूल कर चालानी कार्यवाही की l
चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की और ट्रैफिक नियम समझाएं l चेकिंग अभियान में एएसआई नरेश टुंडेलकर, प्रधान आरक्षक मंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र शुक्ला ,आरक्षक प्रदीप शर्मा , आरक्षक संजय, आरक्षक संजीव आदि की सराहनीय भूमिका रही
इन्हें भी पढ़ें – MPESB group 1 group 2 recruitment 2025: official website,जाने आवेदन कब से शुरू,परीक्षा तिथि Best Job