कुशल जैन तहसील पत्रकार कबीर मिशन जिला भिंडमालनपुर
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में व गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ कुमार और मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी के मार्गदर्शन में ए एस आई तुलसीराम कोठारी ने पुलिस बल के साथ थाने के पास नेशनल हाईवे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बगैर कागजात व बिना हेलमेट के कारण कई वाहनों के चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मचा गया। कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर भागते दिखे। इस दौरान ए एस आई कोठारी ने कहा कि नियमों की अनदेखी के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएँ हो रही है। बिना हेलमेट पहने घर से नही निकलें। पुलिस के भय से नह बल्कि अपनी जीवन रक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहने। पुलिस ने लाइसेंस, हेलमेट, कागजात नही रहने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूलकर और हिदायत देकर छोड़ दिया। और कहा कि भविष्य में यातायात नियमो के ना मानने पर कटेगा चालान व होगी कार्रवाई। चेकिंग अभियान में मालपुर थाने का पुलिस पुलिस बल तैनात रहा।