कुशल जैन तहसील पत्रकार कबीर मिशन समाचार जिला भिण्ड मालनपुर-सूर्या फाउंडेशन द्वारा तिलोरी मालनपुर में फायर सेफ्टी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजनारायण शर्मा (फायर स्टेशन, मालनपुर), राजेश पाण्डे (सूर्या रोशन लि., सेफ्टी डिपार्टमेंट), संजय कुशवाह (सूर्या रोशन लि.), शत्रुहन (जोन प्रमुख, सूर्या फाउंडेशन), अशोक (क्षेत्र प्रमुख), राजीव (सह क्षेत्र प्रमुख) सहित महिला स्वयं सहायता समूहों की 170 महिला, पुरुष बच्चे उपस्थित रहे। आज के समय में गाँवों में भी लगभग प्रत्येक परिवार में सरकार द्वारा गैस सिलेंडर दिये गए हैं जिससे अब गांवों में भी भोजन की व्यवस्था गैस पर ही हो रही है गाँव की कुछ महिलाओं में अच्छी शिक्षा का अभाव एवं जागरूकता के अभाव में भी गैस सिलेंडर से आग लगने की कई घटनाएं सामने आती हैं ।
इसी उद्देश्य को लेकर समाजसेवी संस्था सूर्या फाउंडेशन द्वारा फायर सेफ्टीy शिविर का आयोजन किया गया जिससे कि ग्रामीण लोगों को भी आग की घटनाओं से निपटने में सहायता मिले कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि राजनारायण शर्मा (फायर स्टेशन, मालनपुर) ने बताया की घरों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं होती है इससे बचने के लिए बिजली उपकरण लगाते समय अच्छी गुणवत्ता की बिजली सामग्री का ही उपयोग करना चाहिए साथ ही महिलाओं के गैस चूल्हे के उपयोग के समय गैस के रेगुलेटर की सावधानियां, महिलाओं को भोजन बनाते समय अपने कपड़ो का किस प्रकार ध्यान रखना चाहिए आदि जरूरी बातें बताईं एवं राजेश पाण्डे जी (सूर्या रोशन लिमिटेड, सेफ्टी डिपार्टमेंट) ने गाँव की महिलाओं को बताया की गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में क्या क्या उपाय करना चाहिए।