कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
महिला बाल विकास विभाग शामगढ़ गरोठ -2, परियोजना अधिकारी चंदा राय के नेतृत्व में पोषण माह अंतर्गत चतुर्थ सप्ताह की गतिविधियों में बालौदा शामगढ़ में शिक्षा चौपाल अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पर लर्निंग कॉर्नर को बढ़ावा देना, समुदाय आधारित खिलौने और खेल द्वारा खेल खेल में सीखो गतिविधियों के प्रदर्शनी लगाई गई ,मिट्टी के स्वदेशी खिलौने गुड्डे गुड़िया को बढ़ावा देना एवं माता-पिता को समझाया , आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रारंभिक शिक्षा आधारित स्कूल पूर्व शिक्षा के लिए खेल खेल में शिक्षा,बच्चों के मानसिक,शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी है ,साफ़ सफ़ाई का महत्व बताया गया।
जिले के प्रतिनिधि रूप में उपस्थित डॉ राकेश कुमार राठौर AMO आयुष विभाग व प्रकाश डोडवे जिला श्रम अधिकारी ने, लक्षित समूह के बच्चों के लिए खेल दिवस एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान की गतिविधियां की व परिवार की सेवा ,सबके स्वास्थ के साथ स्वयं का भी ध्यान रखें,पोषण वाटिका में हरी ,मौसम के फल का उपयोग करें ताकि दवाई गोली की आवश्यकता न हो सभी स्वस्थ रहे यही प्रयास करना है। परियोजना अधिकारी चंदा राय द्वारा पोषण स्वास्थ,,सफ़ाई का दैनिक जीवन में महत्व की जानकारी दी गई। सेक्टर की कार्यकर्ता , गांव की माताएं बेटियां,नानी दादी ने भी अपने अनुभव बतायें, अंत में सभी का आभार सरपंच श्रीमती गायत्री बाई धनगर ने व्यक्त किया।