कबीर मिशन समाचार पत्र. (दुधाखेडी माताजीगरोठ-भानपुरा)
सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर पर 3 अक्टूम्बर से प्रारंभ हो रहे आश्विन शारदीय नवरात्रि की तैयारियों को लेकर सोमवार जिला कलेक्टर अदिति गर्ग,पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, जिला अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार जैन ने मंदिर पहुचकर माँ दुधाखेडी के दर्शन, पूजा, अर्चना लाभ प्राप्त कर आगामी 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि मेले मे माँ के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों की सुरक्षित मंदिर प्रवेश
एवं निगर्म व्यवस्था के साथ उन्हें शुद्ध पेयजल ,सुरक्षित रात्रि विश्राम व्यवस्था, मंदीर परिसर मे चल रही दान पात्र गणना कार्य , मेला मैदान सांस्कृतिक कार्यक्रम राम लीला मैदान स्थल ,हवन कुंड,नवीन मंदिर निर्माण कार्य प्रगति का अवलोकन कर गुणवत्ता पूर्ण शीघ्र कार्य करने ,भोजन व्यवस्था हेतु अन्न क्षेत्र भंडारा, वाहन पार्किंग स्थल,वर्तमान की मंदिर पर आने वाले भक्तों, मरीजों एवं परिजनों की मूलभूत व्यवस्थाओं का करीब से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
सोमवार को हुए निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षका हेमलता कुरील, एस.डी.एम चन्दर सिंह सोलंकी, एस.डी.ओ.पी राजाराम धाकड़, भानपुरा तहसीलदार विनोद शर्मा, थाना प्रभारी रोहित कछावा, बिट प्रभारी भानपुरा थाना पुलिस गेंदालाल पलासिया, राजस्व निरीक्षक भानपुरा एस.एन.चंदेल, पटवारी फूलचंद जजावरा, मंदिर पुजारी घनश्याम नाथ योगी, आत्माराम योगी, रघुनाथ योगी, मंदिर लेखापाल नरेंद्र शर्मा, मंदिर व्यवस्थापक रामेश्वर शर्मा, ग्राम कोटवार परमानंद शर्मा,मंदिर कर्मचारी गोविंद योगी,रमेश चंद द्विवेदी, पप्पू नाथ योगी,जगदीश नाथ योगी,चतुर्भुज प्रजापति, नारायण मेघवाल, श्याम गोस्वामी, मुरली मेहर ,पं.ब्रजेश कुमार शर्मा मौजूद रहे।