सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर..। चलने की जिद भी जरूरी है मंजिलों के लिए…
मालवीय- मेहर बलाई समाज नीमच- मंदसौर-प्रतापगढ़ के समाज जनों का नववर्ष मिलन समारोह वरिष्ठ जनों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हीरालाल जी मालवीय डायमंड अजाक्स जिलाध्यक्ष मंदसौर एवं मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री निहालचंद जी मालवीय, प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण मांगरिया,
पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष अर्जुनसिंह जी मेहर, सुरेश जी खचनारिया, किशोर जी गोयल, कैलाश मालवीय बाबू भाई, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मंदसौर विक्रम जी गहलोत ,युवा जिलाध्यक्ष सावन मालवीय, महिला जिला अध्यक्ष विद्या कठोतिया, श्री कैलाश जी मालवीय (बालागुला),युवा जिला अध्यक्ष नीमच कमलेश जी पिछोलिया, तहसील अध्यक्ष सुवासरा राधेश्याम जी कछावा, सुरेश जी चौहान (जग्गा खेड़ी), शांतिलाल जी गोवरी (मीडिया प्रभारी),
सुखपाल सिंह सिसोदिया, नानूराम जी मालवीय, राजू भाई सोलंकी, डॉ. गोपाल जी परमार, मनीष चौहान, डॉक्टर रमेश राठौर नांदवेल, ईश्वरलाल जी मकवाना, दशरथ जी मकवाना, पंकज कटारिया झलारा, रणछोड़ मेहर, कैलाश मेहर , नटवरलाल मालवीय, अजीत भेरु मालवीय, वकील साहब भागीरथ जी परमार (गुर्जर बढ़िया) ,लखन मालवीय (गुजरान), अनिल मालवीय (ढाबला ),रामदयाल सोलंकी, कन्हैया लाल सोलंकी ( सुदवास) ,अजय परिहार (नावनखेड़ी), कृष्णा परिहार , अर्जुन मालवीय,राधेश्याम जी गेहलोत फकीर चंद जी मालवीय (बड़ोद), विनोदमेहर टेलर, कैलाश जी मालवीय, जगदीश जी मालवीय (उपरेड़ा), राधेश्याम मालवीय, भंवरलाल जी मालवीय, राजाराम जी सोलंकी तहसील अध्यक्ष मल्हारगढ़, प्रकाशचंद जी अंतरालीया, तहसील उपाध्यक्ष सुवासरा चन्द्रकला मालवीय सरपंच लिलदा, नितु सोलंकी, मिथिलेश मालवीय,
विष्णु कटारिया, माया मालवीय, श्यामलाल तंवर, मनोज मालवीय, राधेश्याम मालवीय, भगत मालवीय, अनिल भाटी, राकेश मालवीय, नागेश्वर मालवीय, अयुश मालवीय, महेश सोलंकी, रामदयाल मालवीय, आदी समाज जन उपस्थित थे आज के कार्यक्रम में आवासीय विद्यालय निर्माण समिति की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया जिसमें निष्क्रिय सदस्यों को हटाकर सक्रिय ऊर्जावान सदस्यों को शामिल किया गया ।
आज की बैठक में 5 प्रस्ताव प्राप्त हुए :- 1)- डोर टू डोर चैंपियन करनी होगी। (2)-शासकीय कर्मचारियों से एक निश्चित सहयोग राशि लेनी होगी। (3) प्रत्येक गांव से एक सक्रिय सदस्य को पदाधिकारी बनाकर जिम्मेदारी देनी होगी।
(4) नवीन कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्षों के लिए बढ़ाया गया। (5) कार्यवाहक अध्यक्ष के रुप में श्री हीरालाल जी डायमंड का नाम सर्वसम्मति से शामिल किया गया। बैठक में सभी सदस्यौ द्वारा पांचो प्रस्ताव को ध्वनिमत से समर्थन देकर स्वीकार किए गए बैठक में सभी सदस्य द्वारा सामाजिक और आवासीय विद्यालय को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
आज की बैठक में आवासीय विद्यालय निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रवीण जी मांगरिया द्वारा विधिवत विस्तारसे योजना समाज के सामने प्रस्तुत की ,जिसमें किन-किन चरणों के द्वारा आवासीय विद्यालय निर्माण के कार्य को प्रगति के पथ पर ले जाया जाएगा और किस प्रकार समाज के सहयोग से यह अश्वमेध यज्ञ को सफल किया जाएगा ।सभी सदस्यौ द्वारा उनकी कार्य योजनाओं के प्रति समर्थन प्रदानकर सरहना किया गया ।
तत्पश्चात श्री निहालचंद जी मालवीय ने भी कहा कि हमें अब तक जो हुआ वह हुआ अब सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी का निर्वहन करना होगा प्रत्येक सदस्य को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निर्वाह करनी पड़ेगी घर-घर जाकर प्रचार- प्रसार कर समाज से सहयोग के लिए आग्रह करना पड़ेगा।
बैठक का संचालन आवासीय विद्यालय निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष श्री श्यामलाल जी मालवीय चावली द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सुवासरा तहसील अध्यक्ष राधेश्याम जी कच्छावा द्वारा किया! सावन मकवाना (पाडलिया मारू)