मंदसौर

पोष माह में श्री अमरवास बालाजी को मूंग की सेव का भोग लगाया।

तहसील गरोठ जिला मंदसौर। कबीर मिशन समाचार पत्र गरोठ। सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ

गरोठ सोमवार पूर्णिमा पानी की टंकी के पीछे स्थित श्री अमर वास बालाजी के स्थान पर मूंग सेव का प्रसाद वितरण किया।नगर में अन्नकूट प्रसाद केे बाद पोष माह में मूंग की सेव का प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन जिसके तहत नगर के अधिकांश मंदिरो पर छप्पन भोग के साथ अन्नकूट ओर मूंग की सेव का भोग लगाकर प्रसाद वितरण करने का विशाल आयोजन किया जाता है।

सोमवार को को शाम 5 बजे पष्चात महा आरती के बाद पोष माह के उपलक्ष्य परपूर्णिमा के दिन नप की पानी टंकी के पीछे स्थित चमत्कारी बालाजी श्री अमरवास बालाजी मंदिर पर मूंग की सेव का प्रसाद वितरण किया गया।

मंदिर पुजारी विक्की (कुलदीप) जोशी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अमरवास बालाजी का आकर्षण श्रृंगार कर महा आरती के पश्चात मूंग सेव प्रसाद बालाजी महाराज को भोग लगाकर प्रसाद वितरण की गई। नगर सहित आस पास के धर्मप्रेमी नागरिको ने बड़ी संख्या में आकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लिया। मूंग की सेव प्रसाद वितरण में सेवा भावी वरिष्ठ जनो का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Related posts