कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ (सतीश शर्मा)- 10 सितंबर ब्राम्हण समागम कि तैयारियों को लेकर मलकाना महादेव खड़ावदा में बैठक संपन्न हुई. जिसमें ब्राम्हण समागम के आयोजन से जुड़ी तहसील की योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया बैठक में मुख्य अतिथि एवं वक्ता पंडित पंकज व्यास प्रदेश मंत्री राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा कार्यक्रम के संदर्भ में विप्रजनों को जानकारी देकर कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया.
कार्यक्रम से जुड़ी मुख्य योजना जैसे मार्ग व्यवस्था, वाहन व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई, कार्यक्रम के निमित्त गरोठ तहसील के कार्यक्रम प्रभारी के रूप में राकेश चाष्टा को नियुक्त किया गया। बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंडित राजेन्द्र आचार्य,जिला मंत्री जगदीश शर्मा,हरीश शर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी लखन व्यास,दुर्गाशंकर शामगढ़ तहसील अध्यक्ष,पंकज जी कुरावन,अंकित शर्मा नगर अध्यक्ष,क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश नागर,सतीश शर्मा,विनोद शर्मा,राजू भाई शेरवाला सहित समस्त ब्राम्हण बंधु उपस्थित रहें।
बैठक में दानदाताओं का भी सहयोग प्राप्त हुआ जिनके नाम निम्न प्रकार से है –
निः शुल्क बस सेवा
1.राकेश चाष्टा साठखेड़ा क्षेत्र से जुड़ी की और से,
2 निःशुल्क बस सेवा राकेश शर्मा बालोदा क्षेत्र से
3 निः शुल्क बस सेवा सतीश शर्मा गरोठ क्षेत्र से
एकत्रीकरण स्थान मेलखेड़ा साठखेडा चंदवासा चौराहा पर अल्पाहार व्यवस्था सतीश जी शर्मा गरोठ की ओर से…। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी पंडित लखन व्यास द्वारा दी गई।