क्राइम शाजापुर

शाजापुर- एंबुलेंस में 1 क्विंटल 35 किलो गांजा मिला: 20 लाख से ज्यादा कीमत; गांजा उड़ीसा से आगर ले जाया जा रहा था

कबीर मिशन समाचार पत्र – शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता शाजापुर

जिला शाजापुर – शाजापुर जिले के मक्सी में पुलिस ने एंबुलेंस (MP 09 WF 3722) में ले जा रहे गांजे से भरी सात प्लास्टिक की थैलियां बरामद की। इन थैलियों में एक क्विंटल पैंतीस किलो गांजा था। इसकी कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। मक्सी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और एंबुलेंस को सीज कर दिया। गांजा उड़ीसा से आगर ले जाया जा रहा था।

मुखबिर ने सूचना दी थी.

मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस में गांजा ले जाया जा रहा है। इसके बाद आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर मक्सी बायपास के पास घेराबंदी की गई। एक एंबुलेंस को रोका तो उसके ड्राइवर ने भागने की कोशिश की।

पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ करने पर अपनी पहचान प्रधान पिता अर्जुनसिंह सिसौदिया निवासी गुराडी बंगला सुसनेर के रूप में बताई। आरोपी ने बताया कि वह एंबुलेंस से ही गांजे की तस्करी का काम करता है। एंबुलेंस होने की वजह से जांच नहीं होती और आसानी से माल को ले जाया जा सकता है।

About The Author

Related posts