26 को सीहेार स्टेशन पर 22 ट्रेनों के स्टापेज के लिए मानव
अधिकार मंच सोपेगा सासंद और डीआरएम को ज्ञापन
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969।
सीहोर। रेलवे स्टेशन सीहोर पर अति महत्वपूर्ण 22 ट्रेनों का स्टापेज नहीं है। ट्रेनों का स्टापेज नही होने से हजारों यात्री प्रतिदिन परेशान हो रहे है। यात्रियों के हित में ट्रेनों का स्टापेज सीहेार स्टेशन पर कराने की मांग को लेकर राष्ठ्रीय मानव अधिकार मंच और रेलवे स्टापेज संघर्ष समिति के सदस्य कार्यकर्ताओं के द्वारा सासंद और रतलाम डीआरएम को मांग पत्र सौपेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सीहेार रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में सासंद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और डीआरएम रतलाम मंडल शामिल होंगे।
राष्ठ्रीय मानव अधिकार मंच और रेलवे स्टापेज संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष नोशाद खान ने कहा कि सीहेार रेलवे स्टेशन पर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज डॉ अम्बेडकर नगर, इन्दौर-पटना, इन्दौर-हावडा अहमदाबाद गोरखपुर, शिप्रा एक्सप्रेस, इन्दीर-हावड़ा, और कोरोना काल से रुकी हुई ओवर नाईट जबलपुर इन्दौर, इन्दौर भोपाल इंटरसिटी को नहीं रोका जा रहा है इसी प्रकार इस्पेशल ट्रेन इन्दौर से अयोध्या का स्टपेज भी सीहेार स्टेशन के लिए नहीं किया गया है परिणाम स्वरूप शहर के रामभक्तों सहित कुबेरेश्वर धाम और दुल्हाबादशाह दरगाह सहित एशिया के सबसे खूबसूरत चर्च में बाहर से पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुजन परेशान हो रहे है। श्रद्धालूओं को सीहेार आने एवं वापस जाने के लिए भोपाल, बैरागढ़ या शुजालपुर रेलवे स्टेशन का सहारा लेना पड़ा रहा है।