संभागायुक्त श्री गुप्तासंभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता ने आगर मालवा जिले में राजस्व महा अभियान-3 की समीक्षा की
कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर मालवा 23नवंबर। संभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता ने निर्देश दिए की राजस्व महा अभियान-3 का आगर मालवा जिले में सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कर लोगों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करें, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन कर रास्तों पर अतिक्रमण हो तो तत्काल हटाया जाए,।
आमजन की सुविधा के लिए रास्ते क्लियर करवाये, अभियान में सभी राजस्व अधिकारी प्रकरण का निराकरण गुणवत्ता के साथ करें,अनावश्यक लोगों को परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए सभी प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करें। संभागायुक्त श्री गुप्ता शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष आगर में राजस्व महा अभियान- 3 की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने राजस्व महा अभियान की प्रगति की जानकारी पवार पाईट के माध्यम से प्रदान की। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने नामान्तरण, बंटवारा, नक्शा दुरुस्ती, सीमांकन, परंपरागत रास्तो का चिन्हाकन,नक्शे मे
बटान्कन,आधार से खसरा लिन्किग,फार्मर रजिस्ट्री, ईकेवायसी,स्वामित्व योजना, साइबर तहसील, आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की एवं योजना बना कर योजनाबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे, सभी तहसीलदार 90 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि सुनिश्चित करे।
बैठक में उप संभागायुक्त श्री रणजीत कुमार सिंह, उप संभागायुक्त श्रीमती गरिमा रावत, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर,एडीएम श्री आरपी वर्मा,संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढोके, एस डी एम आगर श्रीमती किरण बरबडे, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव,एसएलआर प्रीति चौहान, सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। उपस्थितजनों का आभार एडीएम श्री वर्मा ने माना।
यह भी जाने – Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदें ये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये !/
यह भी पढ़ें – SIDBI Recruitment 2024 : SIDBI में ग्रेड ए और बी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती,www.sidbi.in से करें Online Registration