तहसील रिपोर्टर मांगीलाल भिलाला. शाजापुर मध्य प्रदेश
कलेक्टर श्री दिनेश की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, एलडीएम श्री ललित कुमार आचार्य, पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री व्हीएस चौहान, ई-गवर्नेन्स मैनेजर श्री बिरम सिंह सोंधिया, जनअभियान परिषद जिला समन्वयक श्री विष्णु नागर मौजूद थे।
साथ ही बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से एसडीएम शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, सभी जनपद पंचायत सीईओ, नगरपालिका सीएमओ, सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार शामिल हुये। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि शहरी क्षेत्रो में एवं ग्राम पंचायतों में 25 मार्च से “लाड़ली बहना योजना” के तहत आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को उक्त योजना के तहत ग्राम पंचायतो एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डो में लगने वाले शिविरों के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों-कर्मचारियों को योजना के क्रियान्वयन से मिशन मोड में जुड़ने के लिये कहा। साथ ही उन्होंने गाँव और वार्ड में लगने वाले शिविरों की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये भी कहा।