खरगोन

लाड़ली बहना को लाभ लेने के लिए आधार में मोबाईल नम्बर लिंक कराने की अनिवार्यता नहीं।

कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया ।

खरगोन। मुख़्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का हर एक पात्र महिला को बिना किसी परेशानी के लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने शुक्रवार को जिले की सामाजिक संस्थाओं के साथ गूगल मीट के माध्यम से सहयोग करने का आव्हान किया। गूगल मीट के प्रारंभ में समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी कराने की प्रक्रिया प्रदर्शित की गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने सामाजिक संस्थाओं से कहा कि महिलाओं को बिना किसी समस्या या तखलिफ़ के लाभ दिलाने के लिए सामाजिक संस्थाएं बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते है।

अभी जिलें में कई स्थानों पर महिलाएं अपने आधार से मोबाईल नम्बर लिंक कराने में सक्रिय है जबकि योजना का लाभ लेने के लिए इसकी अनिवार्यता नहीं है। शनिवार से जिले में आयोजित हो रहे शिविरों और समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी कराना करना बड़ा आसान है। यही कार्य इन दिनों इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बेहद जरुरी है। समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी बड़ी आसानी से की जा सकती है।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिन महिलाओं के बैंक खाते नही है उनके खाते पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खोले जाएंगे। जिले में 196 पोस्ट ऑफिस का अमला है जो इस कार्य मे अपनी भूमिका निभा रहा है। शनिवार से प्रारम्भ हो रहे आवेदन लेने की प्रक्रिया में पहले दिन 25-25 महिलाओं के आवेदन भरे जाएंगे। इसके बाद लगातार कार्य किया जाएगा।

गूगल मीट में करीब 100 सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि जनसेवा मित्र नवांकुर संस्थाओं और जनअभियान परिषद का अमला जुड़ा। योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी आए तो कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नम्बर 8305920915 पर मदद ली जा सकती है।

About The Author

Related posts