नगदी सहित विभिन्न सामग्री की जब्ती नियमानुसार करने के दिए गए निर्देश
सीहोर,18 अक्टूबर,2024बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन व्यय से संबंधित इंफोर्समेंट एजेंसियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन व्यय की निगरानी करने वाली सभी एजेंसियों को कार्यवाही के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने निर्देश दिए गए
।बैठक में एएसपी श्री गीतेश गर्ग एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत ने संबंधित एजेंसियों के नोडल अधिकारियों को नगद राशि सहित विभिन्न सामग्रियों की जप्ती की सम्पूर्ण कार्यवाही अत्यंत सावधानी पूर्वक एवं नियमानुसार करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बताया गया कि निर्वाचन व्यय निगरानी के अंतर्गत की जाने वाली जप्ती के संबंधी कार्यवाही की जानकारी आयोग द्वारा निर्धारित Annerxure B7 में प्रतिदिन आयोग को प्रेषित करने एवं ESMS Portal पर उस जानकारी को ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रतिदिन प्रेषित की जाने वाली सम्पूर्ण जिले की लॉ एण्ड ऑर्डर कि रिपोर्ट नोडल अधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला लीड बैंक मेनेजर को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्वाचन प्रकिया के दौरान किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते से नकद की प्रतिदिन संदेहास्पद निकासी एवं जमा की जानकारी जिले के लीड बैंक मैनेजर निर्धारित प्रपत्र में सभी बैंकों से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करें।
जिला आबकारी अधिकारी को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दल गठित कर प्रतिदिन अवैध शराब परिवहन, बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों को हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन, होटल, फार्म हाऊसो, हवाला एजेंटों, वित्तीय दलालों, कैश कूरियरो आधि-व्यवसायियों और अन्य संदिग्ध एजेंसियों एवं व्यक्तियों पर जो निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अघोषित राशि के संचालन के लिए प्रयोग में लाए जाते है. इन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।