उज्जैन राजनीति

विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत उपयोग में आने वाली वस्तुओं की बाजार दर निर्धारण के सम्बन्ध में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न

उज्जैन । व्यय लेखा प्रबंधन के अधिकारी श्री राहुल मिश्रा ने जानकारी दी कि शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थियों द्वारा उपयोग में आने वाली वस्तुओं की बाजार दर निर्धारण हेतु जिला स्तरीय समिति और राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राज्य कर (जीएसटी) उपायुक्त श्रीमती संगीता भदौरिया द्वारा विभिन्न सामग्रियों की आकलित दर प्रस्तुत की गई। इसमें से अधिकांश दरों पर राजनैतिक दल के उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा कुछ सामग्रियों की बाजार दर का पुन: आकलन कर आगामी बैठक में दरें प्रतिनिधियों से चर्चा करने हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, नोडल अधिकारी व्यय लेखा प्रबंधन श्रीमती सुषमा ठाकुर एवं राज्य कर के अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Related posts