राजगढ़ – जिले के पचोर तहसील अंतर्गत मेघवाल जांगड़ा समाज कोर कमेटी के द्वारा जिला आईटी सेल कार्यकारिणी गठन हेतु बैठक रखी गई थी।
जिसमें राजगढ़ जिले के सभी तहसीलों से समाज जन उपस्थित हुए जिसमें मेघवाल जांगड़ा समाज संयुक्त कोर कमेटी जिला अध्यक्ष आईटी सेल के पद पर जनपद सदस्य संजय सूर्या पचोर को बनाया गया एवं युवा जिला अध्यक्ष देव वर्मा लालपुरा कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष दिनेश वर्मा व तहसील अध्यक्ष राजकुमार वर्मा को बनाया गया।
आईटी सेल तहसील अध्यक्ष सारंगपुर साईं अनिल वर्मा आईटी सेल तहसील अध्यक्ष नरसिंहगढ़ दिलीप वर्मा आईटी सेल तहसील अध्यक्ष खुजनेर मंगलेश वर्मा को जिला अध्यक्ष के अनुशंसा पर नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे मेघवाल जांगड़ा समाज जिला अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा,जुगराज वर्मा,देव वर्मा,भंवरलाल वर्मा,गोपाल वर्मा विक्रम सिंह चौहान,बनवारी कटारिया, कन्हैयालाल जांगड़ा,दिनेश वर्मा, रामबाबू वर्मा,रामबाबू मेघवाल,रवि वर्मा,कमल मेघवाल,मुकेश मेघवाल, रामबाबू करेड़ा,हरिओम वर्मा,बलराम वर्मा,कमलेश मेघवाल,जितेंद्र वर्मा, धीरज वर्मा, दिनेश वर्मा पाका,पप्पू वर्मा मंडला बनवारी
मेघवाल अशोक वर्मा पाटन, साईं अनिल वर्मा सारंगपुर, आनंद जाधव, ललित वर्मा,पुरुषोत्तम वर्मा,दिलीप वर्मा, जगदीश सूर्यवंशी, डॉक्टर मोहन वर्मा,राम प्रसाद वर्मा, राहुल मेघवाल,सजन वर्मा, राधेश्याम वर्मा,शिव वर्मा पाटन, अरविंद वर्मा, दिलीप वर्मा,बंटी वर्मा,अंकित वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा,नरेंद्र जादव,लेखराज संजोदिया,उमराव वर्मा,राजकुमार वर्मा,कुमेर सिंह चौहान,रामसिंह हरिओम वर्मा आदि सामाजिक लोग उपस्थित रहे ।
और अधिक पढ़ें – ONGC Recruitment 2024 : ONGC लिमिटेड कंपनी में अप्रेंटिसशिप की नई भर्ती (No Exam) इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !