मेलखेड़ा का निवासी मुकेश भाट के साथ देवास पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप ,मृतक देवास में ठेले से फेरी लगाकर मसाला बेचकर जीवन यापन करता था, देवास एसपी आफिस में भी परिजन कर चुके है प्रदर्शन.. देवास में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग, व क्षेत्रीय विधायक श्री देवीलाल जी धाकड ने तत्काल मुख्यमंत्रीजी से भेंट कर तत्काल पीड़ित परिवार को 2 लाख रूपए कि सहायता राशि देने कि घोषणा की।
वही मेलखेड़ा सरपंच राजेंद्र सिंह परिहार नें अंत्येष्टि साहयता 1 लाख रुपये देने की बात कही प्रशासनिक अधिकारी एवं गरोठ जनपद प्रतिनिधि मौजूद रहे। आज सुबह 7 बजे से कर रखा था रोड जाम 11 बजे स्थानीय राजनेता प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद शव को रोड से हटाया गया वही देवास एसपी ने बताया कि उक्त तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
पीएम रिपोर्ट आने के आधार पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनेताओं द्वारा परिजनों को समझाइश देकर मृतक का दाह संस्कार करवाया।
कबीर मिशन राहुल आटेलिया शमागढ़