बडवानी मध्यप्रदेश

सेंधवा बालसमद नेशनल हाईवे पर स्थित चेक पोस्ट बैरियर पर अवैध वसूली को लेकर खुलाशा करने पहुँचे पत्रकार के साथ कर्मचारियों द्वारा की बत्तमीजी

सेंधवा बालसमद नेशनल हाईवे पर स्थित चेक पोस्ट बैरियर पर अवैध वसूली को लेकर खुलाशा करने पहुँचे पत्रकार के साथ कर्मचारियों द्वारा की बत्तमीजी

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट

म.प्र. बड़वानी के सेंधवा बालसमद नेशनल हाईवे पर स्थित चेक पोस्ट बैरियर का मामला जहाँ शुत्रो से जानकारी मिली थी की चेक पोस्ट पर अवैध वसूली एवं ड्राइवर भाइयो के साथ बत्तमीजी बहुत ही दबंगई से हो रही है | जब इस मामले को मेरे द्वारा ड्राइवर बनकर खुलाशा करने की कोशिस की तो मामला सही पाया गया | फिर मेरे द्वारा महाराष्ट्र की और जाने वाले कागजात चेकिंग पॉइंट को मोबाइल मे रिकार्ड किया गया |
परन्तु उस पॉइंट पर 25 अगस्त 4 या 5 am के समय रात की ड्यूटी मे बिना id कार्ड बिना बेच मे पदस्त कर्मचारियों द्वारा मेरा मोबाइल छीनकर मेरे साथ बत्तीमीजी की गई और साथ ही पुलिस की गाडी बुला कर चेकपोस्ट कार्यालय ले जाया गया और उनके द्वारा भी बत्तीमीजी की गई और मोबाइल से वीडियो हटाया गया और दुबारा ऐसी हरकत करने से मना किया गया | और जब मेने देखा तो पता चला की उनकी वर्दी पर भी कोई बेच नहीं था |

जब इस मामले मे चेक पोस्ट बैरियर पर पदस्त अधिकारी से चर्चा की गई तो उनके द्वारा कहा गया की आपके पास ऐसा कुछ प्रूफ है जो ऐसी घटना आपके साथ हुई है आपके कहने से हम कैसे मानले |

मेरी भारत सरकार एवं मप्र सरकार से गुजारिश है की लोकतंत्र का चौथा स्थम्भ कहे जाने वाले पत्रकार जो सरकार का सन्देश जनता तक और जनता का सन्देश सरकार तक भेजनें का काम करता है | आज उसके साथ जो घटना हुई है तो उससे भी अधिकारियो द्वारा प्रूफ की मांग की गई मेरा कहना है की क्या पत्रकार अपनी कलम का दुरूपयोग करता है क्या सरकार को या सरकार मे बैठे अधिकारियो को पत्रकारों पर विस्वास नहीं रहा है |
अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय मे कोई भी व्यक्ति अपनी कलम नहीं चला पायेगा
ऐ तो कलम की आवाज को दबाया जाने का काम है |

अब हमने तो अपना काम कर दिया है परन्तु इस मामले पर सरकार क्या कार्रवाई करती है

जानने के लिए देखते रहिये कबीर मिशन समाचार

About The Author

Related posts