शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139
भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी के तत्वावधान में दिया ज्ञापन। देश के मणिपुर राज्य में आदिवासी महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार निर्वस्त्र करके घुमाने एवं उनके साथ दुष्कर्म करने तथा भीम आर्मी के चीफ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी के ऊपर हुए प्राणघात हमले व देश में हो रही अन्य घटनाओं के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल जी को ज्ञापन दिया गया
ज्ञापन से पहले भीम आर्मी के सभी कार्यकर्ता नगर पालिका अंबेडकर भवन में एकत्रित हुए वहां से पैदल एवं वाहन रैली के रूप में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भीम आर्मी एवं बाबा साहब के नारों के गुंजन के साथ कारगिल चौराहा होते हुए एसडीएम कार्यालय आलोट पहुंचे पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार रखे गए एवं
विरोध जताया जहां पर उपस्थित आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष गोवर्धन परमार, कृष्णा सिंह मेहर राजस्थान, फरीद पठान, लक्ष्मण वाघेला, बद्री चौहान, पंकज वाल्मीकि, बसंतीबाई सूर्यवंशी, कचरू लाल पंवार, रामचंद्र प्रजापत, पप्पू मेव, सत्यनारायण चौहान, राहुल दूलगज, अर्जुन मालवीय,ईश्वरलाल, झुजार सूर्यवंशी,शंभू लाल आटेला, हितेश श्री माल,शंकरलाल, अशोक सूर्यवंशी,आशिक मेव, आजाद मेव, सावन खंडारे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ज्ञापन का वाचन भीम आर्मी रतलाम जिला उपाध्यक्ष विक्रम नावटिया द्वारा किया गया इसी के चलते भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष गोवर्धन परमार भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष विक्रम नावटिया जी एवं सभी पदाधिकारियों की सहमति से नऐ दायित्व दिया गया
बद्री चौहान आक्या कला आसपा जिला सचिव, शंकरलाल भीम आर्मी तहसील उपाध्यक्ष ताल, राहुल चौहान माधोपुर आसपा तहसील उपाध्यक्ष ताल,शम्भुलाल आटेला आसपा तहसील सचिव ताल, अर्जून मालवीय भेसाना आसपा तहसील अध्यक्ष ताल, ईश्वर मालवीय रिच्छा भीम आर्मी तहसील सचिव,जुजार सुर्यवशी थबगुराडिया आसपा तहसील सचिव ताल, अशोक सुर्यवशी शेरपुर आसपा सचिव आलोट, जितेंद्र चौहान मीडिया प्रभारी ताल, हितेश माल तहसील मीडिया प्रभारी आसपा आलोट को नियूकि किया गया सभी ने शुभकामनाए प्रोसित की उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामनाएं की