पचोर जिला राजगढ़ सत्येंद्र जाटव कबीर मिशन समाचार
ड्राइवर सुशील शर्मा द्वारा बताया गया कि सरकार ने ड्राइवर के लिए बनाया कानून जो नया कानून लागू किया है उसके विरोध में हमने ज्ञापन दिया है श्रीमान तहसीलदारों महोदय को राष्ट्रपति के नाम एवं प्रधानमंत्री का नाम को श्रीमान तहसीलदार एवं श्रीमान थाना प्रभारी पचोर को ज्ञापन दिया यह कानून हमारे लिए उपयोगी सिद्ध नहीं होगा क्योंकि हम ₹4000 में काम करने वाले इतनी धनराशि जमाने के रूप में कैसे जमा कर पाएंगे इस कानून को बंद किया जाए अगर हमारे मांगे पूरी नहीं होगी तो हम रोड का चक्का जाम भी करेंगे और आज पूरे पचोर नगर में मौन जुलूस निकल गया और अपनी मांगों को आम जनता के साथ भी बताया गया और जरूरत पड़ी तो नेशनल हाईवे का चक्का जाम करेंगे और आज से तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठेंगे, तहसीलदार महोदय एवं श्रीमान थाना प्रभारी पचोर ने बोला हम उच्च अधिकारी को ज्ञापन पहुंचाएंगे