पचोर : रविवार को नगर पचोर में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा राज्य सभा में दिनांक 17 दिसंबर को डॉ भीमराव अंबेडकर जी पर कथित अशोभनीय टिप्पणी करने पर अनेक दलितों, बहुजन समाज अमित
शाह को विरोध प्रदर्शन कर पचोर नगर में अहिरवार समाज संघ भारत एवं अनु जाती जन जाति, अल्प पिछड़ावर्ग संघ के संयुक्त तत्वाधान में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम, तहसील दार महोदय पचोर
को ज्ञापन दिया। जिसमें डॉ नारायणन सिंह वर्मा प्रांतीय कार्य वाहक अध्यक्ष, डॉ राजेन्द्र सूर्यवंशी पूर्व प्रांतीय महा सचिव ब स प, डॉ शिवनारायण वर्मा पूर्व जिला
अध्यक्ष बसपा, डॉ कैलाश अहिरवार जिला अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ जिला राजगढ़, प्रेम नारायणन तिलोरा, देवकरण भिलाला, अरुण कुमार भज्जजैय, नानूराम अहिरवार वरिष्ट समाज सेवी, अन्य सैकडो समाज सेवी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर में विश्वाश करने वाले लोग उपस्थित थे।