बड़वानी के ठीकरी मे भीम आर्मी और जयस द्वारा सौपा ज्ञापन
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
बड़वानी के नगर परिषद ठीकरी मे भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा की मांग
एवं ठीकरी नायब तहसील दार आरक्षण के समर्थन मे महामहिम राष्ट्रपति महोदय
प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार
एवं राजयपाल महोदय मप्र शासन
व मुख्य मंत्री महोदय
के नाम
ज्ञापन सौपा गया जिसमे भीम आर्मी व जयस के साथ ठीकरी नगर के स्थानीय साथियो का भी सहयोग रहा और सेकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे
मुख्य नगर परिषद अधिकारी
प्रेम वाषुरे 27/01/2023 की परिषद बैठक मे ले लिया गया है और आगे की कारवाही जल्द करते हुए जल्द से जल्द स्थापित की जाएगी |
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि
सुमित जायसवाल
इस विषय पर नगर परिषद पहले से ही सक्रिय रही है और जैसा cmo साहब ने बताया की 27/01/2023 को परिषद की बैठक मे प्रस्ताव मे ले लिया गया है परन्तु कांग्रेस पार्षद व निर्दलीय पार्षद द्वारा परिषद की बैठक का बहिस्कार किया गया था इस वजह से इस मामले के साथ साथ और भी दूसरे मामले अटके पढ़े है…