गाजे बाजे के साथ निकाला गया अमृत कलश यात्रा।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर मे आज दिनांक 22 सितंबर को रामकोला नगर पंचायत के अजाद नगर वार्ड नंबर 18में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गाजे बाजे के साथ में पवित्र मिट्टी अमृत कलश वाटिका प्रभात फेरी करके कलश में डोर टू डोर मिट्टी और अक्षत एकत्रित किया गया।
इस वार्ड के सभासद संतोष गौड पूर्व प्रधान बैरिया के रामेश्वर राय के, रमन राय, के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा के बारे में कहा कि देश की आजादी के 75 वे वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ने अमृत महोत्सव मनाया अब देश को आजाद करने वाले भारत माता के महान सपूतों के गांव पवित्र मिट्टी से बने कलश दिल्ली में बन रहे शहीदों के याद में अमृत कलश वाटिका में जाएगी।
स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत समृद्धिशाली देश बनने की ओर अग्रसर है देश की आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माटी को नमन वीरों का बंदन करने की मंशा से हर घर से डोर टू डोर मिट्टी और अक्षत एकत्रित किया गया जिसमें काफी महिलाओं और पुरूषो, ने अपने-अपने घर से मिट्टी और अक्षत एकत्रित किया। यह मिट्टी दिल्ली में बन रहे शहीदों के याद में अमृत कलश वाटिका के लिए जाऐगा देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले और भारत के गौरव को बढ़ाने वाला ऐतिहासिक है अमृत कलश यात्रा होना चाहिए ।
जिसमें प्राइमरी स्कूल के बच्चे और बच्चियों ने तिरंगा लेकर अमृत कलश यात्रा में शामिल हुआ साथ में टीचर भी और भाजपा नेता रमन राय, बिजेंद्र पांडेय, रवींद्र राय, केशव शुक्ला, संतोष गौड, कन्हैया यादव अहमद अली बेचई शर्मा, सुदामा गौड, रामु प्रसाद, कोटेदार मुरत यादव, आदि लोग मौजूद रहे।