बडवानी

बड़वानी/ठीकरी/ नकली खाद्य को लेकर ठीकरी स्थित मेसर्स श्री नाथ कृषि सेवा केंद्र एवं श्री नाथ फर्टीइलाइजर्स फर्म दुकान को कृषि अधिकारियो द्वारा निरिक्षण उपरांत दुकान की गई शील

बड़वानी/ठीकरी/ नकली खाद्य को लेकर ठीकरी स्थित मेसर्स श्री नाथ कृषि सेवा केंद्र एवं श्री नाथ फर्टीइलाइजर्स फर्म दुकान को कृषि अधिकारियो द्वारा निरिक्षण उपरांत दुकान की गई शील

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की खास रिपोर्ट

किसान/किसानो द्वारा बताया गया की मेसर्स श्री नाथ कृषि सेवा केंद्र व श्री नाथ फर्टीलाईजर्स फर्म दुकान द्वारा मिट्टी जैसे खाद्य को dap के रूप मे बेचा जा रहा है जिसकी कीमत भी बहुत अधिक लगाई जा रही है और बिल भी नहीं दिए जा रहे है जम हम पक्के बिल की मांग करते है तो हमें बिल के नाम पर एक रशीद के रूप मे कच्चा बिल दिया जाता है जो फर्म से कही भी मेल जोल नहीं खाता है अब हम मांग करते है की ऐसे फर्म का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाये और पक्के बिल ना देकर सरकारी टेक्स की चोरी के चलते दुकान शील कर एवं फर्म संचालक पर उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्यवाही की जाए |

कृषि अधिकारी/
आज दिनांक 25/11/2022 को विकास खंड ठीकरी के कृषको द्वारा मेसर्स श्री नाथ फर्टीलाईजर्स एवं श्री नाथ कृषि सेवा केंद्र मेन रोड ठीकरी पर स्थित फर्म पर हंगामा किये जाने की सुचना दी गई जिसके उपरांत फर्म का निरिक्षण किया गया जिसमे फर्म व गोदाम मे प्रोम एवं बायो npk नहीं पाया गया | उसके चलते
नकली खाद्य को लेकर सेम्पल लिए है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होंगी और जाँच अगर गलत पाया जाता है तो फर्म का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जायेगा बाकी फिलहाल अभी ठीकरी स्थित मेसर्स श्री नाथ कृषि सेवा केंद्र एवं श्री नाथ फर्टीइलाइजर्स फर्म दुकान को कृषि अधिकारियो द्वारा निरिक्षण उपरांत दुकान को शील किया गया |

फर्म संचालक/जब तक कृषि विभाग की जाँच मे नकली नहीं पाया जाता है तब तक हम नहीं कह सकते और रही बात कच्चे बिलो की ओ बच्चे के द्वारा दें दिए गये थे और स्टॉक रजिस्टर भी बच्चे के हात से रखा हुआ है |

About The Author

Related posts