एक जेसीबी और 8 ट्रैक्टरों को जब्त कर खनिज विभाग ने निकाली रैली
दिन दिहाड़े कर रहे थे मुरम का अवैध उत्खनन खनिज विभाग ने किये जब्त
खरगोन। शुक्रवार को करीब 12 बजे प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध मुरुम उत्खनन के मामले में खनिज विभाग ने कार्यवाही की है। कार्यवाही के बाद खनिज विभाग ने 1 जेसीबी और 8 ट्रैक्टरों को जब्त कर रैली की तरह थाने तक लेकर आये। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि मुखबिर से बिस्टान क्षेत्र के दाउतखेड़ी में मुरम का अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त हुई थी। खनिज अधिकारी श्री चौहान ने मौका स्थल की गूगल लोकेशन ली और अपनी टीम को तैयार किया। इसके लिए दो दल बनाये और एक दल के साथ खनिज अधिकारी व दूसरे दल में खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार को मौका स्थल पर अलग-अलग मार्गाे से पहुँचे। खनिज अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ग्राम दाउतखेड़ी की शासकीय पहाड़ी पर एक जेसीबी मुरम खोद रही थी और आठ ट्रेक्टर मुरम भरने के लिए क़तार में खड़े थे। खनिज अधिकारी ने जेसीबी तथा ट्रेक्टरों को तत्काल जप्त किया कर सभी को थाना बिस्टान कि अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। जब्त किए गए वाहनों पर के विरुद्ध मप्र खजिन (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इन वाहनों को उत्खनन करते हुए किया जप्त
खनिज विभाग ने मुरूम का अवैध उत्खनन करते जेसीबी एमपी-10-डीए 0884 (1) तथा ट्रेक्टर एमपी 10 एबी 8106, एमपी 10 एए 9953, एमपी 10 एए 5483, चेचिस नंबर डीसी 3009/एसडीएफ 1219, चेचिस नंबर, एमबीएनजीएएएलबीएनएमोसी 01, चेचिस नंबर 13.1025/एकजेटएच 23246, चेचिस नंबर 43.3009/एसजेटएम 36933, चेचिस नंबर एमपीएनजीएएएलबीएनएनएनबी 03621 वाहन को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया है।