कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया // मध्य प्रदेश शासन की पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक कल्याण विमुक्त घुमन्तु एवं अद्र्वघुमन्तु विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमतीकृष्णा गौर आज अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचकर विश्व शक्ति पीठ मां पीताम्बरा पीठ पर पूजा-अर्चना कर दर्शन किए एवं मां का आर्शीवाद लिया। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण उपिस्थत थे।