किसान- खेतीबाड़ी देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति रोजगार सीहोर

आष्टा जावर में तेज हवा और आंधी के साथ हुई बारिश, ओले गिरने से किसानों की पकी पकाई फसल बर्बाद।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969।
आष्टा। मध्यप्रदेश में पिछले 4 दिनों से मौसम पूरे तरीके से बदला बदला लग रहा था, पिछले मंगलवार को सीहोर जिले में कही जगह अंधी तूफान के साथ बेमोसम बरसात हुई वही आज एक बार फिर पूरे मध्यप्रदेश में मोसम ने करवट बदली और आज साम 6 बजे से सिहोर जिले में कही जगह बारिश हुई वही आष्टा तहसील में भी तेज हवा आंधी और बिजली के साथ भारी बारिश हुई मौसम विभाग ने भी अभी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

वही आष्टा ,जावर,समेत कई जगह पर बारिश हुई जिसमे कही जगह बारिश के साथ ओले गिरने की भी खबर आ रही है ,ओले गिरने से किसानों की पकी पकाई फसल खराब होने का अनुमान है जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा,अब देखना यह होगा की सरकार किसानों की किस तरह से मदद के लिए आगे आती है

About The Author

Related posts