योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्ध सुविधाओं की मैदानी हकीकत पता की।
कबीर मिशन समाचार सामाचार,
लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में आँगनवाड़ी केन्द्र, गौशाला और शासकीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्ध सुविधाओं की मैदानी हकीकत पता की। मंत्रीद्वय डॉ. चौधरी और डॉ. यादव आज सबसे पहले पिपलियाहाना स्थित आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे।
यहां उन्होंने आँगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाएं देखी। बच्चों से चर्चा कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को फल और अन्य उपहार भी वितरित किए। इस मौके पर विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, पार्षद श्री राजीव जैन, अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया आदि उपस्थित थे।
इसके पश्चात मंत्री द्वय डॉ. चौधरी और डॉ. यादव ग्राम पेडमी पहुंचे। यहां उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा उनके उपचार की व्यवस्थाएं भी देखी। इस मौके पर उन्होंने गौमाता का पूजन भी किया। इसके बाद मंत्री द्वय मोती तबेला स्थित स्वर्गीय श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं को देखा और छात्राओं से चर्चा कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा भी मौजूद थीं !