नियमों के प्रति जागरूता बढाने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाईन में हुआ।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
सड़क सुरक्षा माह-2025 परवाह” थीम पर जिले के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया। विशिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को बिना बैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने की समझाइश दी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में दिनांक 01.1.2025 से दिनांक 31.01.2025 तक “
सड़क सुरक्षा माह-2025″ के आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिस हेतु माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री महोदय, द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन को प्रेषित पत्र द्वारा राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से उपरोक्त “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025” के पालन में जिले में सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों के
प्रति जागरूता बढाने के उददेश्य से विशिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी सूबेदार नईम खान द्वारा यातायात जागरूक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15/01/2025 को सामुदायिक भवन पुलिस लाइन दतिया में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में छात्र, छात्राओं को वस्तुनिष्ठ प्रश्न जैसे
– (1.) ड्रायविंग लायसेंस बनवाने हेतु न्यूनतम आयु सीमा क्या है? (
2.) निम्नलिखित में से कौन सा रंग यातायात सिग्नल में उपयोग नही किया जाता है?
(3.) लर्निंग लायसेंस की वैधता होती है? इत्यादि प्रश्न पुछे गये। इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों/शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका को कार्यक्रम स्थल पर ही
विभिन्न संस्थानों के शिक्षको द्वारा राशिद अली सर मैथमेटिक्स पाईंट दतिया, शहजाद अली सर, फिजिक्स क्लासेस, राधिका मिश्रा मैडम, लिटिल फ्लावर स्कूल दतिया, सानिया मैडम लिटिल फ्लावर स्कूल दतिया, ऋषि सर, द फेथ इंस्टीट्यूट दतिया, नितिन सर, द फेथ इंस्टीट्यूट दतिया, जयकिशोर सर, द फेथ इंस्टीट्यूट दतिया, शिशुपाल सर, द फेथ इंस्टीट्यूट दतिया,
दिनकर यादव सर, विद्या एकेडमी दतिया, अतहर अली एस. आर. अकैडमी दतिया द्वारा निष्पक्ष चैक कर परिणाम घोषित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा सनातन धर्म हाई सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय स्थान जानवी शर्मा रॉस जेबी पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान स्वाति अहिरवार महामाया हायर सेकेंडरी स्कूल ने प्राप्त किया।
तीनों छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अथिति पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियम बताए,
18 वर्ष होने के उपरान्त ही वैध लाइसैंस होने पर ही वाहन का चलायें, ओवरलोड सावरी ले जाने वाले वाहनों में सफर न करें, साथ ही अपने परिवार के सदस्य एवं दोस्तों को भी यातायात नियमों के प्रति के जागरूक करें और एक जिम्मेदार युवा होने का फर्ज निभायें। कार्यक्रम स्थल पर बैनर, सेल्फी प्वाइंट, संकेतक चिन्ह के पोस्टर लगाकर
विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में समझाया। थाना यातायात पुलिस दतिया में तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सुचारू यातायात व्यवस्था एवं लगन व मेहनत से कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी
दतिया प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, सूबेदार अजय वर्मा, सूबेदार नईम खान, यातायात पुलिस कर्मचारी और महामाया स्कूल, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल, क्रिश कॉन्वेंट स्कूल, लार्ड कृष्णा स्कूल, रास जेबी स्कूल, आरएलपीएस स्कूल के प्रतिनिधि/शिक्षक सहित 300 से अधिक स्कूल के छात्र, छात्रऐं उपस्थिति रहे।