शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनियां कबीर मीशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139
दिनांक 07/03/23 विधानसभा क्षेत्र आलोट अतंर्गत रबी फसलों में तेज़ हवा और ओलावृष्टि के साथ वर्षा होने से हूवे नुकसान का सर्व कर राहत राशि दिलाये जाने विषयक माननीय महोदय उपरोक्त्त विषयान्तगत अनुरोध है कि विधानसभा क्षेत्र आलोट के ग्रामीण क्षेत्रों में रबी फसल गेहूं चना सरसों धनिया आलू इत्यादि फसलें विगत दिन तेज़ हवाएं ओलावृष्टि के साथ वर्षा होने से ख़राब होने कि सुचनाएं लगातार प्राप्त हो रही है।
जिसके कारण विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश किसान भयभीत एवं चिंतित हैं। आपसे अनुरोध है कि राजस्व एवं कूषि विभाग कि सयूक्तत टीम बना कर आलोट विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में हूए नुकसान का एक सप्ताह के अन्दर सर्वे करवा कर राहत राशि दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने का कष्ट करें यही अनूरोध हैं।