बडवानी

बड़वानी नगर परिषद ठीकरी के वार्ड क्रमांक 15 मे पार्षद पति पर अतिक्रमण का मामला कार्यवाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति

बड़वानी नगर परिषद ठीकरी के वार्ड क्रमांक 15 मे पार्षद पति पर अतिक्रमण का मामला कार्यवाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट

ठीकरी,,,, नगर परिषद ठीकरी के वॉर्ड क्रमांक 15 की पार्षद शांत बाई राठौड़ के पति अनोखीलाल, राठोड़ के शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर शासकीय भूमि मे बीना परमिशन के वाटरमेन को धमका कर अवेध रूप से नल कनेक्शन लेने का मामला शोसल मीडिया ओर अखबारों की सुर्खी मे आया जिसमे पार्षद पति ने बताया की मेने कोई अतिक्रमण नहि किया हे मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह की अंकुर आभियान योजना के तहत पोधा रोपण किया गया हे ओर पोधो को जानवरों से बचाने के लिए तार फेंसिंग किया हे जब हमारे संवाददाता, अनिष भार्गव ने नगर परिषद के सीएमओ प्रेम वासुरे से इस बारे मे पूछा गया की वार्ड क्रमांक 15 मे नगर परिषद की अनुमति से पार्षद प्रतिनिधि ने पोधा रोपण किया हे तो उन्होंने बताया की परिषद् ने ऐसी कोई अनुमति किसी को नहि दी गई ओर वहा पर जो वायर फेंसिंग किया था उसे हमने वहा से हटा कर अपने कब्जे मे लिया हे बता दे की इस मामले मे नगर परिषद उपाध्यक्ष, दिग्विजय सिंह चौहान, विद्यायक प्रतिनिधी दीपक राठौड़ ओर कांग्रेस के पार्षदो ने एक लिखित आवेदन भी नगर परिषद सीएमओ को दिया हे जिसमे अतिक्रमण करने वाले पार्षद पति के खिलाफ नगर पालिका अधिनियम के अनुसार कार्यवाही, की मांग की गई हे पार्षद ओर पार्षद पति सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी से हे अब देखना यह हे की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जहां एक ओर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात करते हे ओर यहां पर उनकी ही पार्टी के पार्षद के पति जिन्होंने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया हे उन के खिलाफ कोई कार्रवाई होती हे या नही

About The Author

Related posts